मिर्जापुर

विश्व फार्मासिस्ट दिवस: ‘ओम साईं विंध्य कॉलेज ऑफ फार्मेसी’ में हुए विविध आयोजन

मिर्जापुर।

तिसुही मड़िहान स्थित ओम साईं विंध्य कॉलेज ऑफ फार्मेसी में रविवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विविध आयोजन भी किये।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज संरक्षक विंध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय डा. जगदीश सिंह पटेल, राजगढ़ ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह, डा.भानु व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान के डा. राधेश्याम वर्मा, डा अश्वनी सहाय एवम फार्मासिस्ट उदयभान, नीलरतन सिंह, प्राचार्य डा शिखा तिवारी के द्वारा पौधरोपण करके किया।

तत्पश्चात रंगोली प्रतियोगिता एवम् पोस्टर प्रतायोगिता का निरीक्षण करने के बाद सरस्वती पूजन करने के बाद बच्चो द्वारा संगीत व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे छात्र छात्राओ ने पूरे ऊर्जा के साथ भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चो को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि चिकित्सा विधा में फार्मासिस्ट की बहुत ही अहम भूमिका है। वह दवा की सही जानकारी तो रखता ही है। साथ ही साथ चिकित्सक का सहयोगी होता है। मसलन फार्मासिस्ट और चिकित्सक दोनो एक सिक्के के दो पहलू होते है।

ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को फार्मासिस्ट दिवस की बधाई देते हुए कहाकि इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन की स्थापना 25 सितंबर 1912 को हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य ‘दुनिया भर में फार्मेसी को आगे बढ़ाना’ है।  मुख्य रूप से प्रो राघवेंद्र सिंह, प्रो राहुल सिंह, डा सूरज प्रसाद, प्रतीक, चंद्रेश मौर्या और समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!