भदोही।
जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद भदोही में राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास ( बालक ) पटेल नगर ज्ञानपुर एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास ( बालिका ) के ० एन ० पी ० जी ० परिसर ज्ञानपुर , भदोही में संचालित है । छात्रावास की क्षमता 48-48 छात्र / छात्राओं की है । उक्त छात्रावासो में 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 30 प्रतिशत पिछड़ी जाति एवं सामान्य जाति के जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र आवासीत किये जायेंगे । छात्रावासों में आवासीत छात्र / छात्राऐ दिनांक 30 मई , 2023 तक ही आवासीत होंगे।
उसके बाद छात्रावास खाली करना होगा । जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत उक्त वर्ग के छात्र / छात्राओ को सूचित किया जाता है कि छात्रावासों में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र / छात्रा आवेदन पत्र छात्रावास कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि -30.08.2022 तक निर्धारित की गयी थी । किन्तु कालेजो में छात्रों का नामांकन ( प्रवेश प्रक्रिया ) पूर्ण न होने के कारण पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त नही हुये।
अतः आवेदन पत्र जमा करने हेतु अन्तिम तिथि -15.10.2022 निर्धारित की जाती है । छात्रावास आवंटन हेतु जनपद के कालेजों में अध्ययनरत छात्रों से अनुरोध है कि छात्रावास कार्यालय में आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , विद्यालय में प्रवेश रसीद की छायाप्रति एवं विद्यालय से घर की दूरी का प्रमाण पत्र अनिवार्य एवं शैक्षिक योग्यता की प्रमाणित छायाप्रति जमा करें ।