मिर्जापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने सोमवार की सुबह विंध्याचल पहुँचकर शारदीय नवरात्रि मेला का औचक निरीक्षण किया।अधिशासी अधिकारी ने विंध्याचल मन्दिर परिषर,पुरानी वीआईपी,नयी वीआईपी,दीवान घाट,कच्चा घाट,पक्का घाट सहित अन्य स्थानों पर पालिका के अधिकारियों के साथ बिटवार स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने जोनवार सभी सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान घाटो पर सफाई कर्मचारियों को मेलाथियान,चुना और एन्टी लार्वा का छिड़काव कराने के लिये निर्देशित किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा की मेला क्षेत्र में सभी तैयारियां पूरी है।मन्दिर परिषर से लेकर सभी स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने का निर्देश दिया गया है।
विंध्याचल के अखाड़ा घाट,परशुराम घाट और भैरव घाट पर 65 सीट और दिवान घाट के आस-पास 85 सीट अस्थायी शौचालय का निर्माण कराया गया है।घाटो पर शौचालय हेतु चार अस्थायी स्टैण्ड पोस्ट(टोटी) भी लगायी गयी है।पूरे मेला क्षेत्र में 62 पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक,दुकानदारों को डस्टबिन रखने,प्रतिबंधित पॉलीथिन न उपयोग करने,गंगा घाटो पर श्रद्धालुओं को गहरे पानी मे न नहाने को लेकर भी सचेत किया जा रहा है।
श्रद्धालुओं को बेरिकेटिंग के अन्दर नहाने और घाटो पर अस्थायी शौचालय का प्रयोग करने के लिये भी जागरूक किया जा रहा है।घाटो पर स्नान के बाद महिलाओं के लिये बारह चेंजिंग रूम भी बनाये गये है।मेला क्षेत्र में स्थलों पर पीने के पानी के लिये 14 टैंकर,16 अस्थायी स्टैण्ड पोस्ट(टोटी),08 सिंटेक्स की टंकी के साथ 6 वाटर कूलर भी लगाये है।मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिये विंध्याचल में 415 एलईडी लाइट,शिवपुर में 250 एलईडी लाइट लगाई गयी हैं।वही घाटो प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिये 450 बल्ब,64 हाइलोजन,46 एलईडी लगाये गये है।
इसके साथ ही घाटो पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये जनरेटर की व्यवस्था की गयीं है।पूरे मेला क्षेत्र में तीस बेरिकेटिंग भी की गयीं है।शारदीय नवरात्रि मेला को सफल बनाने के लिये नगर पालिका अपने सभी संसाधनों के साथ पूरा प्रयास कर रही है।पालिका के अधिकारियों और सभी कर्मचारियों को मेला व्यवस्था के सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है।