0 पीएसएफ बफर गोदाम में किसानो के लिये 4287 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध, सहकारी समितियो पर भी मांग के आधार पर कराया जा रहा हैं उपलब्ध
मीरजापुर।
एक समाचार पत्र में प्रकाशित साधन सहकारी समितिया पर यूरिया उपलब्ध नही के सम्बन्ध में ए0आर0 कोआपरेटिव के द्वारा जांचो परान्त बताया गया कि सहकारी समति भटवारी डिघिया, गलरा खोटहा, महुगढ़ी, बरौधा, सेमरा आदि समितियों पर यूरिया की उपलब्धता न होने प्रकाशित खबर पर बताया कि साधन सहाकारी समिति भटवरी डिघिया में 24 सितम्बर 450 बोरी यूरिया, गलरा खोटहा में 22 सितम्बर को 450 बोरी, सेमरा कला बबुरा में 21 व 25 सितम्बर 2022 को क्रमशः 450-450 बोरी महोगढ़ी सहकारी समिति में 24 सितम्बर को 450 बोरी यूरिया प्राप्त करा दी गयी हैं।
जिसमें तद्दिनांक तक उक्त सभी बिक्री केन्द्रो पर लगभग 250 से 350 बोरी तक यूरिया समिति पर उपलब्ध हैं। उन्होने बताया कि मात्र बरौधा समिति पर यूरिया दो दिन पूर्व ही समाप्त हुयी है जहाॅ पर आज सांय तक उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होने बताया कि जनपद मीरजापुर में वर्तमान में पी0एस0एफ0 बफर गोदाम में 4287 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है जिसे सहकारी समितियो द्वारा मांग के आधार पर प्रतिदिन यूरिया की उपलब्धतता कराया जा रहा हैं। जनपद में यूरिया की कोई कमी नही हैं।