जन सरोकार

अटल बिहारी वाजपेयी अमृत सरोवर पर एमएलसी विनीत सिंह सहित सात सौ लोगो ने किया पौधरोपण

0 होमगार्ड विभाग की ओर से जयंती के अवसर पर कमिश्नर करेंगे समापन
0 दो अक्टूबर को कमिश्नर के मुख्य आतिथ्य मे होगा समापन
मिर्जापुर।
बुधवार को पटेहरा ब्लाक के अटल बिहारी वाजपेयी अमृत सरोवर बसही मेे एमएलसी श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह के मुख्य आतिथ्य मे वृहद पौधरोपण किया गया। मंडलीय होमगार्ड्स कमांडेंट सुधाकराचार्य पांडेय एवं जिला कमाण्डेन्ट बीके सिंह की उपस्थिति मे सैकडो पौध रोपे गये। पौधो मे आम, अमरूद, सागौन, नींबू एवं अन्य वृक्ष शामिल रहे।

इस अवसर पर मुख्य आतिथि एमएलसी विनीत सिंह ने शनि का पौध, मंडलीय होमगार्ड्स कमांडेंट सुधाकराचार्य एवं जिला कमांडेंट बीके सिंह ने पारिजात का पौध, जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल संजय सिंह गहरवार ने बरगद एवं पीपल का पौधरोपण किया। मौके पर 250 पौध रोपे गये। एक हजार पौध इस शपथ के साथ दान किया गया कि इसका पुत्र की समान सेवा करे।

अपने संबोधन मे एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि शास्त्रों में आता है कि एक वृक्ष 10 पुत्र सम अर्थात एक पौधा लगाकर के और उसकी सेवा करके उसे बड़ा करना 10 पत्रों की सेवा के बराबर माना गया है, इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पुण्य का भागी बनना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए मंडलीय होमगार्ड्स कमांडेंट सुधाकराचार्य पांडेय एवं जिला होमगार्ड्स कमांडेंट बीके सिंह ने बताया कि होमगार्ड्स विभाग द्वारा जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के दृष्टिगत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रत्येक जनपदों में चिन्हित अमृत सरोवरों पर वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण हेतु प्रेरक व सामाजिक चेतना जागृत करने हेतु व्यापक स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है।
जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स द्वारा जनपद के समस्त ब्लाकों मे निर्मित एक-एक अमृत सरोवरों का चयन करते हुए 17 सितम्बर 2022 से लगातार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक ब्लाक के समस्त होमगार्ड्स जवानों द्वारा अपने-अपने ब्लाकों में चयनित अमृत सरोवरों पर वृक्षारोपण कर रहे है।
  उन्होने बताया कि अभियान का शुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर राजगढ़ स्थित अमृत सरोवर पर पूर्व राज्य मंत्री सम्प्रति विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम करके किया गया था। समापन महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर योगेश्वर राम मिश्र आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल द्वारा समापन किया जायेगा।
  इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह, बीडीओ शरद कुमार सिंह, मड़िहान थानाध्यक्ष शैलेष कुमार राय, देवरी गुलालपुर पटेवर हसरा आदि गांव के प्रधान एवं होमगार्ड उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!