खेत-खलियान और किसान

विधायक ने पूजन कर शुरु किया पंप कैनाल, सूखे की मार झेल रहे हजारो किसानो को मिली संजीवनी

अहरौरा, मिर्जापुर।
मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बुधवार के क्षेत्र के रामपुर ढबही स्थित पंप कैनाल का पूजन अर्चन कर शुभारंभ कर दिया जिससे हजारो किसानो के चेहरे की रंगत लौट आयी, इस अवसर पर मडिहान विधायक ने कहा कि पंप के लिए शासन से धन उनके द्वारा ही निर्गत करवाया गया था लेकिन तकनीकी कारणो से पंप अभी तक चालू नही कराया जा सका था, जिसकी सारी बाधाओ को किसान हितो मै फौरी तौर पर दूर कर पानी को टेल तक पहुंचाने का कार्य शुरु किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से लखनऊ मे मुलाकात कर बगैर औपचारिक उद्घाटन किये पंप कैनाल शुरू कराने का मांग किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुये किसानो के हितो मे पंप बगैर औपचारिक उद्घाटन शुरु कराने का निर्देश दिया था जिससे संबंधित महकमा फौरी तौर पर एक्शन मे आया और लगभग पन्द्रह दिनो मे पंप कैनाल जनता को समर्पित कर दिया गया।
वही सूखे की चपेट में आये दर्जनो गांव के किसानो ने पंप कैनाल शुरु किये जाने पर प्रसन्नता जताया और कहा कि पंप शुरु होने से सूखते धान की फसल को संजीवनी मिला है और किसान की आर्थिक हालत जो बदतर हो रही थी उससे अब राहत मिलेगा।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अहरौरा महेन्द्र अग्रहरि, भाकियू प्रदेश सचिव सिद्धनाथ सिंह, भाकियू प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह, अरुणेश सिंह सरिया के पूर्व प्रधान संतोष पटेल ग्राम प्रधान कुंजबिहारी सिंह, बैरमपुर ग्राम प्रधान मनीष पटेल रमेश पटेल सहित सैकड़ों की संख्या मे किसान मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!