धर्म संस्कृति

डीआईजी ने विन्ध्याचल मेला क्षेत्र एवं धाम परिसर की सुरक्षा व्यवस्था परखी

मिर्जापुर। 
         गुरूवार को शारदीय नवरात्र मेला-2022 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर‘‘ आरपी सिंह‘‘ द्वारा चौथे दिन गुरुवार को विन्ध्याचल नवरात्र मेला क्षेत्र पहुॅच कर गेरुआ तालाब, मोतिया झील, काली खोह, अष्टभुजा, मां विंध्यवासिनी मंदिर, धाम परिसर का निरीक्षण/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा  लिया गया।
      इस दौरान ड्यूटीरत् अधिकारी/कर्मचारीगण को भारी संख्या में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सद् व्यवहार करते हुए सहयोग एवं सेवा भाव रखने तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण मनोयोग व निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
       इस दौरान मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन करने आये वृद्ध, असमर्थ एवं दिव्यांग जन का दर्शन-पूजन में पुलिस बल द्वारा लगातार उनका सहयोग करते हुए सुगमता पूर्वक दर्शन कराया जा रहा है और इसे सतत् रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में मंदिर परिसर/मेला क्षेत्रों में भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को चेक कर सर्तक रहकर ड्यूटी करने के भी निर्देश दिये गये तथा श्रद्धालुओं एवं पुरोहितों से संवाद स्थापित कर कुशल क्षेम लेते हुए सुरक्षा व सुगमता का एहसास कराया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!