आपका समाज

महिलाओं ने बिना गैस इस्तेमाल किए खाद्य सामग्री बनाकर दिखाया अपना कौशल

मिर्जापुर। 

श्री अग्रवाल नवयुवक समिति, मीरजापुर द्वारा श्रीश्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी की 5147वीं जयन्ती सप्ताह-2022 के दौरान आज दिनांक 29.09.2022 दिन गुरूवार दोपहर 03ः30 बजे गैस इस्तेमाल किए बिना खाद्य सामग्री बनाना का आयोजन किया गया है। जिसमें 16 वर्ष के उपर के बालिकाओं एवं महिलाओं ने बड़े ही उल्लास व उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें बालिकाओं एवं महिलाओं ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में 45 बालिकाओं/महिलाओं ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जज के द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को चुना गया। आये हुए जजों को अध्यक्ष व मंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रमों के संयोजक आशुतोष अग्रवाल एडवोकेट, पियूष अग्रवाल एड0 रहे।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मंत्री अविनाश गोयल के साथ अनूप अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, अक्षयकृष्ण गर्ग, नितेश अग्रवाल, नितीश अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, आदित्य गर्ग, विशाल गोयल, किशन अग्रवाल, नमन मित्तल, नमित अग्रवाल, अर्पित गोयल, आनन्द अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, आयूष अग्रवाल एवं कार्यक्रम में श्री अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती मीनू अग्रवाल व मंत्री श्रीमती कान्ती गोयल, श्रीमती किरण अग्रवाल, श्रीमती मोहिनी अग्रवाल के साथ आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!