सोनभद्र

डीआईजी ने दुद्धी सर्किल की अपराध समीक्षा करते हुए प्रभारी निरीक्षको/विवेचकगण को दिए आवश्यक निर्देश

0 ओवरलोड वाहनों को चेक कर हो प्रभावी कार्यवाही 
0 दुर्गापूजा/दशहरा के दौरान शांति व सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर  कार्यवाही की जाय
मिर्जापुर। 
          शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0सिंह द्वारा अपने कैंप कार्यालय पर सोनभद्र के दुद्धी सर्किल के अन्तर्गत थाना दुद्धी, विण्डमगंज, बभनी, बीजपुर, म्योरपुर थाना के लंबित विवेचनाओ के संबंध में समीक्षा की गयी। इस दौरान सर्किल स्तर पर लम्बित विवेचनाओ के संबंध में क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों से जानकारी किया गया तथा क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अर्दली रूम करके विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयब़द्व निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
महिला संबंधित अपराधो,माफियाओं तथा थाने व जनपद के टॉप -10 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा ,गैंगस्टर ,14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण कराते हुए त्वरित कार्रवाई व कठोरतम कार्यवाही करे एंव गोवंश के वध एंव गोवंश के अवैध परिवहन (तस्करी) की घटनाओं की रोकथाम,बरामदगी तथा सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक/निरोधात्मक कार्यवाही करें तथा अवैध खनन के सम्बन्ध में आपेक्षित कार्यवाही करें।
      माँ दुर्गा पूजा पण्डाल व्यवस्थापकों एवं रामलीला आयोजकों से शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मिलजुल कर भाई चारे के साथ दुर्गापूजा एवं दशहरा त्योहार मनाने की अपील करने एवं  थाना प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गयाl पर्व के दौरान शांति व सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।
            सोशल मीडिया पर प्रसारित (वायरल) होने वाली खबरों गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक सूचनाओं/अफवाहों का तत्काल खण्डन किया जाय तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए तथा साथ ही साथ स्थानीय अभिसूचना ईकाई को और अधिक सक्रिय कर दिया जाये तथा छोटी आसूचना के सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!