मीरजापुर।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज डेफौडिल पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब द्वारा स्कूल के सामने संचालित विन्ध्याचल आने जाने वाले श्रद्धालुओं लिये निशुल्क प्रसाद वितरण स्टाल/शिविर का श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी वितरण कर शुभारम्भ किया गया। मीरजापुर लोहिया तालाब होते हुये विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिये भारी संख्या में श्रद्धालुगण पैदल दर्शन के लिये जाते है, दर्शनोपरान्त पुनः लोग उसी रास्ते से अपने गंतव्य स्थान के लिये वापस होेते हैं।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो को ध्यान में रखते हुये मण्डलायुक्त के अपील पर डायरेक्टर डेफौडिल पब्लिक स्कूल के द्वारा स्कूल के बाहर मुख्य गेट बगल में निशुल्क पूड़ी सब्जी/प्रसाद का शिविर लगाया गया हैं। जिसका आज दोपहर लगभग 02 बजे आस पास मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर शुभारम्भ किया गया। डेफौडिल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व प्रधानाचार्य श्रीमती अपराजिता सिंह के द्वारा बताया गया कि आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये पूर नवरात्र मेला तक निशुल्क संचालित रहेगा।