एजुकेशन

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा मध्यान्ह भोजन जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एवं मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत गठित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में निम्नवत् बिन्दुवार समीक्षा की गयी। आपरेशन कायाकल्प अवस्थापना सुविधाओं से सम्बन्धित जो कार्य विभागीय योजनाओं से/कम्पोजिट ग्राण्ट के माध्यम से यथा शौचालयों का टाइलीकरण, मल्टीपल हैण्डवाश, रैम्प, रेलिंग, विद्युत उपकरण व कनेक्शन का कार्य वरीयता के आधार पर प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापकों के माध्यम से 15 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करायें।

दिव्यांग शौचालयों के निर्माण के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा महत्वाकांक्षी विकास खण्डों में स्थित दिव्यांग शौचालय विहीन 777 विद्यालयों की सूची जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करायी गयी कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से दिव्यांग शौचालयों का निर्माण पूर्ण करायें चहारदीवारी निर्माण हेतु वांछित 426 विद्यालयों में कितने भीटर चहारदीवारी की आवश्यकता है, की सूची मीटर सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर, जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करायें।

साथ ही बालक-बालिका मूत्रालयों के निर्माण हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव व ग्राम प्रधान से सम्पर्क करते हुए मूत्रालयों का निर्माण सुनिश्चित करायें। जर्जर भवन 269 चिन्हित जर्जर विद्यालय भवनों की सूची लोक निर्माण विभाग को जर्जर भवनों के मूल्यांकन एवं सत्यापन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी, जिसके सापेक्ष मात्र 17 विद्यालयों का निष्प्रयोज्य प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया गया है।

इस सम्बन्ध में मूल्यांकन समिति (सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई एवं अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0-2) को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र जर्जर भवनों का मूल्यांकन कराकर मूल्यांकन व निष्प्रयोज्य प्रमाण-पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायें।

आधार नामांकन छात्र-छात्राओं के आधार नामांकन एवं सत्यापन की समीक्षा में पाया गया कि कुल 24825 बच्चों का अद्यतन आधार नहीं बनवाया गया है। दो सप्ताह में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक बच्चे का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। विद्यालयों के निरीक्षण में टास्क फोर्स सदस्यों द्वारा विगत माह में लक्ष्य के सापेक्ष किये गये निरीक्षण जनपद स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा ऽ 215 लक्ष्य के सापेक्ष 178 निरीक्षण किया गया, विकास खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा 870 के सापेक्ष मात्र 615 निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह विद्यालयों का लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण किया जाये। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित किया जाये।

मध्यान्ह भोजन योजना में जनपद मीरजापुर में खाद्य सुरक्षा भत्ता के अन्तर्गत वितरण हेतु 76 दिवस, 49 दिवस 124ध्138 दिवस एवं 87 ध् 94 दिवस हेतु खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत का वितरण छात्र/अभिभावक के खातों में होना था, जिसकी फीडिंग प्रेरणा पोर्टल पर की जानी थी, जिसमें मात्र 76 दिवस का खाद्य सुरक्षा भत्ता का वितरण शत-प्रतिशत किया गया है। 49 दिवस, 124/138 एवं 87/94 दिवस के खाद्य सुरक्षा भत्ता का शत-प्रतिशत वितरण एवं प्रेरणा पोर्टल पर फीड कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके विकास खण्ड के समस्त अध्यापक विद्यालयों में ससमय उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

।

प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के समय केवल निरीक्षण ही न करें, अपितु जो जिन विद्यालयों को निपुण विद्यालय कम समय में बनाया जा सकता को सूचीबद्ध करे तथा प्रत्येक अध्यापक निपुण विद्यालय बनाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करें, का भी अवलोकन करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!