मिर्जापुर।
सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के रतनगंज स्थित महाराणा प्रताप प्राइमरी पाठशाला परिसर में वृक्षारोपण किया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा एक जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने कहा कि जीवन का आधार हवा और पानी हैं, जो वृक्षों और उनके समूह से ही प्राप्त होता हैं। वृक्षों की उपेक्षा कर जीवन की कल्पना भी बेमानी है। कहा कि अकूत सम्पदा भी हवा पानी के अभाव में बेमानी है। मानव जीवन के लिए प्रकृति को भी संरक्षित किया जाना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने विद्यालय में बनने वाले दो बूथों में नीम और पीपल का पौधा रोपित किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति सदस्य रवि शंकर साहू, बूथ पालक अवधेश सिंह, महिला मोर्चा की जिला ममंत्री गुंजन गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के जसविंदर सिंह टीटू, दिलीप सिंह, प्रदीप साहू, योगेंद्र यादव, सत्यम सिंह ,धीरज जायसवाल एवं राकेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।