मीरजापुर।
आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा के उपरांत मूर्तियों के विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने खजुरी बन्धा, बरकछा में जाकर स्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर चन्द्र भान सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसोदिया, के अलावा देहात कोतवाली के थाना पडरी के थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, गोताखोर, आवागमन हेतु मार्गों का व्यवस्थित करने का निर्देश दिया अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व उपजिलाधिकारी सदर को दिया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि गाड़ियों के प्रवेश व निकास के अलग अलग मार्ग हो ताकि जाम की स्थिति न होने पाएं।
मौके पर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था के निर्देश दिए गए। उन्होंने ने कहा कि बन्धा के किनारे बैरीकेडिंग की जाए तथा सुनिश्चित कराया जाए कि मूर्तियों का पूजा पाठ करने के बाद गोताखोर ही पानी में लेकर जाएंगे, जुलूस में आने वाला कोई व्यक्ति बन्धा/नदी में नहीं जाएगा। विसर्जन स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था, पेयजल हेतु टैंकर, आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती, सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराईं जाए। आने वाले मूर्तियों की संख्या के बारे में जानकारी पहले से प्राप्त कर लें।