मिर्जापुर।
स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत शहरों को कचरा मुक्त बनाने के अभियान को लेकर चल रहे इंडियन स्वच्छता लीग में लोगो को स्वच्छता का संदेश देने एवं जागरूक करने की दृष्टी से बाइकर्स टीम द्वारा शहर-शहर स्वच्छता जनसंपर्क यात्रा निकाली है।
बाइकर्स की ये जनसंपर्क यात्रा विभिन्न जिलों से होकर शनिवार की दोपहर मीरजापुर पहुँची।जहां पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बाइकर्स टीम के सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया।
टीम द्वारा भरूहना,पीली कोठी,रोडवेज,स्टेशन,संगमोहाल,लालडिग्गी,गणेशगंज,इमामबाड़ा सहित कई स्थानों पर लोगो को जागरूक करने का काम किया।बाइकर्स की टीम देर शाम नगर के शास्त्री ब्रिज से अन्य जनपद को रवाना हो गयीं।बता दे गार्बेज फ्री सिटी को लेकर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस लीग और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को देखते पंद्रह सदस्यीय बाइकर्स की टीम प्रदेश के पंद्रह जिलों में यात्रा निकाल कर लोगो को स्वच्छता का संदेश दे रही है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता,सभासद जाहिद अख्तर,जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह,जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी सहित अन्य मौजूद रहे।