मिर्जापुर।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में सत्य अहिंसा के पुजारी गांधीजी व सादगी के प्रतीक शास्त्री जी की जयंती आध्यात्मिक राजनेताओं की जयंती के रूप मे मनाई गई। सर्वप्रथम इनके चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। राष्ट्रपिता गांधीजी के द्वारा किए गए प्रमुख आंदोलन की मनोहारी झांकी का प्रदर्शन किया गया व उनके इतिहास की जानकारी आज के युवा पीढ़ी को दी गई।
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती अपराजिता सिंह जी ने शास्त्री जी व गांधीजी के जीवन के बहुमूल्य आदर्शों व वचनों को छात्रों से अपने जीवन में उतारने का निवेदन किया। इसी कड़ी में हरित व दुग्ध क्रांति को बढ़ावा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद करते हुए उनका भी जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय के छात्रों ने डांडी यात्रा, अंग्रेजों भारत छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ, सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से अति मनोहारी झांकी का प्रदर्शन किया। इन दोनों महान नेताओं के नारे से पूरा माहौल देशभक्ति मय हो गया। कार्यक्रम के अंत में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विघालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दरक्षा महरुन व समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।