जन सरोकार

जल संचयन अभियान के तहत 15 दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का कमिश्नर डीएम ने किया समापन

मिर्जापुर। 

सिटी ब्लॉक में अघवार ग्राम पंचायत स्थित अमृत सरोवर पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, सुप्रसिद्ध लोकगायिका संजू सिंह, होमगार्ड्स मण्डलीय कमांडेंट सुधाकराचार्य पांडेय एवं जिला कमांडेंट होमगार्ड बी के सिंह द्वारा गहोमगार्ड विभाग की ओर सेे लगातार 15 दिनों से चल रहे जल संचयन अभियान के तहत वृक्षारोपण का रविवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर भव्य समापन किया गया।

इस अवसर पर अधिकारियो द्वारा 300 पौधे का रोपण किया गया तथा 2000 पौधों को ग्रामीणों में  वितरित किया गया।  जिला कमांडेंट बीके सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है। वातावरण शुद्ध करने के लिए पौधों का उत्थान करना हम सभी का दायित्व बनता है। इसलिए हर किसी को चाहिए की निरंतर  उचित स्थान पर एक पौधा अवश्य लगाएं। इसके पूर्व जिला कमाण्डेन्ट ने अतिथियो का स्वागत किया।

सुप्रसिद्ध लोक गायिका संजू सिंह ने वृक्ष की महत्ता को बताते हुए तथा उसकी तुलना चिड़िया से करते हुए 3 गीत गाए, जिसका लोगों ने तालियां बजाकर के समर्थन किया। गीतो ‘आओ मिलकर पेड़ लगाएं ,धरती पर हरियाली लाए’ कंकड़ कंकड़ शंकर लागे जल अमृत की धारा ,चहूं दिशाएं घूम ली हमने ,देख लिया जग सारा, मेरा भारत है दुनिया में प्यारा……’ निमिया के पेड़ जनि कटवइह मोरे बाबा और निमिया चिरैया के बसेर …..ने लोगो को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर कमिश्नर एवं डीएम ने सक्रिय योगदान करने वाले होमगार्ड का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!