जन सरोकार

हरिशंकरी का पौध लगाकर, खादी कपड़ा खरीद कर एवं गांधी जयंती पर गोष्ठी को राष्ट्रीय महासचिव भाजपा अरुण सिंह ने किया संबोधित

मिर्जापुर। 

आज दिनांक 02.10.2022 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “सेवा पखवाड़ा” 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के समापन पर गांधी उद्यान लालडिग्गी पार्क में गांधी जयंती गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा अरुण सिंह जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करके गोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह एवं संचालन द्वय संयोजक जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्याम सुन्दर केसरी एवं जिलामंत्री गौरव ऊमर ने किया।

उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत, स्वदेशी, खादी, स्वावलम्बन, सादगी एवं स्वच्छता के बारे में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि स्वदेशी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता ही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम के उपरान्त राष्ट्रीय महासचिव जी ने पार्क में हरिशंकरी का पौधा (पीपल, पाकड़, बरगद) लगाकर उसके महत्व को बताया।

तत्पश्चात् अरुण सिंह जी ने वासलीगंज स्थित खादी वस्त्र भंडार से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खादी के वस्त्रों का खरीदारी करके सभी को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया । स्वदेशी जागरण अभियान के संयोजक जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव रहे।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कन्नौजिया, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि. लोक नारायण सिंह, धनेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, उत्तर कुमार मौर्य, जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय, संतोष गोयल, दिनेश वर्मा, अमित पाण्डेय, विपुल सिंह, संजय यादव, नितिन गुप्ता, अमित चन्देल, श्याम सिंह, अविनाश यादव, सिद्धार्थ मिश्र मोंटी, रामकुमार विश्वकर्मा, राजेश कुमार, दिनेश सिंह, पंकज सिंह चन्देल, नितिन विश्वकर्मा, सोनू दूबे, सतीश उपाध्याय, शनि सरदार, अंकित धवन, प्रिंस अहमद समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!