धर्म संस्कृति

बरियाघाट विजयादशमी मेले का 42 वा साल: प्रस्तावित राम मन्दिर सहित दो दर्जन झाकिया होगी आकर्षण का केन्द्र

0 पुलिस प्रशासन, सीसीटीवी कैमरा के अलावा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी सदस्य बैच लगाकर  रहेंगे सक्रिय 

मिर्जापुर।

श्रीरामलीला कमेटी बरियाघाट का पूर्वांचल का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला के सन्दर्भ में श्री पंचमुखी महादेव जी मन्दिर के सत्संग हाल में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी, जिसमें रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल ने पत्रकारो का स्वागत करते हुए कहाकि इस वर्ष का पूर्वांचल का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला 05 अक्टूबर 2022 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। श्रीराम दरबार के साथ करीब दो दर्जन मनोहारी झाँकी बनाये जा रहे है। अभी तक मेले में आठ से दस लाख लोग आते रहें है, लेकिन इस वर्ष भीड़ बढ़ने की पूरी सम्भावना है। इसलिए कमेटी सुरक्ष  संरक्षा के व्यापक इंतजाम किये है।

अयोध्या का प्रस्तावित राम मन्दिर कलकत्ता से आये कलाकारों के द्वारा बनाया जा रहा है, जो आकर्षण का केन्द्र होगा। रमन लाइट प्रयागराज के द्वारा शानदार लाइटिंग देख सब मंत्रमुग्ध हो जायेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सी०सी०टी०वी० कैमरा के अलावा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य बैच लगाकर सक्रिय रहेंगे। मेला सायंकाल 5:00 बजे रात्रि 2:00 बजे तक अनवरत चलता रहेगा। रात्रि 1:00 बजे प्रभू श्रीराम एवं रावण का प्रत्यक्ष युद्ध होगा।

कमेटी के संस्थापक सदस्य एवं महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने कहा कि 6 अक्टूबर 2022 को विशाल देवी जागरण रात्रि 8:00 बजे से होगा, जिसमें बनारस, जौनपुर, प्रयागराज के कलाकारों का संगम होगा। उन्होने कहाकि विजयादशमी मेला में पंचमुखी महादेव जी मन्दिर के श्रृंगार के साथ, श्रीराम दरबार, श्रीराम जन्मभूमि, हर-हर शम्भू, माता वैष्णो देवी गुफा, रावण दरबार, अशोक वाटिका, सुग्रीम दरबार, जय गणेश देवा, रासलीला, शंकर एवं भष्मासुर, नागिन और नागमणि, राधा-कृष्ण रोल, शंकर जी दुर्गा रोल, माता मैहर देवी, मस्त हनुमान, बैण्डबाजा पर माइकल जैक्शन के अलावा स्टैचू गेट एवं स्टाल के माध्यम से सजाया जायेगा। बघेल की गली में मीना बाजार लगेगा।

कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि श्रीरामलीला कमेटी बरियाघाट का स्थापना सन् 1979 में हुआ, जिसके संस्थापक स्व० बच्चा लाल केशरवानी एवं स्व० हरिदास ऊमर रहें हैं। सर्वप्रथम कमेटी के अध्यक्ष स्व० बंधू लाल जी ऊमर हुयें जो सात वर्षो तक अध्यक्ष पद पर बने रहें। इस वर्ष कमेटी का 43 वाँ वर्ष एवं मेला का 42 वाँ वर्ष होगा। वार्ता में ई० विवेक बरनवाल, अक्षयवर नाथ केशरवानी, रविन्द्र कुमार गुप्ता, सतीश चन्द्र सर्राफ, कौशल श्रीवास्तव, विमलेश अग्रहरि, धीरज केसरवानी, सौरभ श्रीवास्तव, सौरभ मिश्रा, मनिष दूबे, विरेंद्र बिंद के अलावा काफी संख्या में पत्रकार बन्धु शामिल रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!