मिर्जापुर।
अदलहाट थाना क्षेत्र के भभुआर गांव मे सोमवार की चोरों ने चार कमरों का ताला तोड़कर घर मे रखे पांच लाख रुपये से अधिक के जेवर और नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया। बटाया जाता है कि गृह स्वामी पत्नी के साथ बैकुंठपुर स्थित बड़े पुत्र के यहा दुर्गा पूजा देखने गये थे। घटना के समय घर मे कोई नही था। चोरी की इस घटना से पूरे गांव मे दहशत है।
जानकारी के अनुसार गृहस्वामी श्रीकान्त ओझा के बड़े पुत्र विपिन ओझा सोमवार की शाम माता पिता दोनो लोग भभुआर के घर मे ताला बंदकर बैकुंठपुर स्थित हमारे आवास पर दुर्गा मेला देखने के लिए चले गए थे। मंगलवार की सुबह जब अपने भभुआर स्थित आवास पर माता पिता पहुंचे तब चोरी होने की जानकारी हुई। चोर बाउंड्रीवाल को फादकर बरामदे मे मुख्य कमरे का ताला तोड़कर घर मे घुस गए।
चोर तीन अन्य कमरे, दो आलमीरा, बड़ा बाक्स व सात बक्सा का ताला तोड़कर सामान समेटकर सीढी के रास्ते छत पर जाकर पीछे से भाग निकले। 12 सोने के जेवरात, हीरे की अंगूठी, इन्वर्टर ,बड़ी बैटरी, गैस सिलेंडर, सत्तर हजार रुपया नकदी, कीमती कपड़े व रसोईघर मे रखे घी तेल चावल दाल आटा भी उठा ले गये।चोरी की घटना के बाद गृहस्वामी श्रीकान्त ओझा सदमे मे आ गये है।
गृह स्वामी का छोटा पुत्र अखिलेश ओझा का आकस्मिक निधन सात माह पूर्व हो गया था। विधवा बहू जूही ओझा गर्भवती होने के कारण वाराणसी के सारनाथ स्थित अपने ननद ममता चौबे घर चली गयी थी। जच्चा बच्चा की सलामती व आकस्मिक समय के लिए घर मे नकद सत्तर हजार रुपया रखा था। चोरी की घटना से पूरे गाव मे दहशत ब्याप्त हो गया है। सूचना पर चौकी इंचार्ज नरायनपुर रणविजय सिह दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।