News

समाधान दिवस: मिर्जापुर के विभिन्न थानो पर आमजन की सुनी गयी समस्याएं, 83 मामलों मे से 8 निस्तारित

मिर्जापुर।
               शनिवार को जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे के साथ थाना कोतवाली देहात पर उपस्थित रह कर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनी गईं तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
को. शहर पर क्षेत्राधिकारी नगर, थाना विन्ध्याचल पर उपजिलाधिकारी, थाना चील्ह पर अपर जिलाधिकारी, थाना चुनार पर उपजिलाधिकारी , थाना मड़िहान पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व उपजिलाधिकारी, थाना लालगंज पर उपजिलाधिकारी, थाना जिगना पर उपजिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।
आयोजित थाना समाधान दिवस पर थाना को0 शहर पर 2 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0 कटरा पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0 देहात पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चील्ह पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना कछवां पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना पड़री पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना हलिया पर 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना संतनगर पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना ड्रण्डगंज पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त,  थाना जमालपुर पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अहरौरा पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना राजगढ़ पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त व थाना मड़िहान पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
चुनार प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली में उपजिलाधिकारी न्यायिक कृपा शंकर पांडेय की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ। छः प्रार्थना पत्र आए, लेकिन उसमें से किसी का  निस्तारण नहीं हुआ। इस दौरान एस एस आई संजीत बहादुर सिंह, उप निरीक्षक श्यामधर सिंह, सुखवीर सिंह, योगेंद्र नाथ यादव सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!