धर्म संस्कृति

महिलाओं को जागरूक करना अपना कर्तव्य समझती हूं: डा. मंजू यादव

मिर्जापुर।
टीबी हास्पिटल मे वन स्टाप सेंटर के सामने स्थित काली मां के मंदिर में नवरात्र पर्व पर वृहद पुजा-पाठ के आयोजन के बाद आज भजन संध्या सहित भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन में जिला महिला कल्याण अधिकारी डा. मंजू यादव ने अपने ऑफिस के सामने स्थित काली देवी जी माता मंदिर में विभाग के समस्त कर्मचारियों के साथ 2 घंटे पूजा-पाठ व आरती किया।
आरती के बाद भजन संध्या में डा. मंजू यादव ने स्टाफ कर्मचारियों संग बैठकर भजन संध्या का लुफ्त भी लिया और महिलाओं के प्रति संवेदना व्यक्त किया। उसके बाद आने वाले लोगों को प्रसाद का भी वितरण किया। एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान महिला कल्याण अधिकारी डा. मंजू यादव ने बताया कि नवरात्रि पर्व देवी जी की पूजा-पाठ करती हूं और आने वाले लोगों को श्रृद्धा अनुसार प्रसाद भी वितरण करती हूं।
महिला कल्याण अधिकारी होने के नाते महिलाओं को जागरूक करना अपना कर्तव्य समझती हूं। वास्तव मे देखा जाए तो नवरात्र में मातृशक्ति के सम्मुख हम लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि कन्या भ्रूण हत्या को हम नारी प्राथमिकता नहीं देगें, यह किसी मानवता की मृत्यु से कम नहीं हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!