News

वाल्मीकि जयन्ती पर सफाई मित्रों को नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया सम्मानित

मीरजापुर।

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने वाल्मीकि जयन्ती पर निकाय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को सुरक्षा किट प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बता दे उत्तर-प्रदेश शासन के आदेश पर प्रदेश के सभी निकायों में सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से सफाई मित्रों का सुरक्षा और सम्मान दिवस समारोह का कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

।

इसी क्रम में नगर के सिटी क्लब स्थित प्रेक्षा गृह में पालिका द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा और सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे नगर के अड़तीस वार्डो से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को नपाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी में भी हमारे सफाई मित्रों ने अपनी जान की परवाह न करते हुये नगर की सफाई व्यवस्था, सैनिटाइजेसन, कीटनाशक दवाओ का छिड़काव किया था। महामारी में सफाई मित्रों के द्वारा दिये गये इस योगदान को भुलाया नही जा सकता है।

इसके साथ ही इन कर्मचारियों के अथक मेहनत से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में भी रैंकिंग अभूतपूर्व सुधार हुआ है।मीरजापुर नगर पालिका निकाय की प्रदेश में 14वा और देश मे 142 वा स्थान प्राप्त किया है। सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुये उन्हें सुरक्षा किट भी दिया गया है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता, प्रीतम केशरवानी, विनोद शंकर पाण्डेय, विनोद गुप्ता, श्यामसुंदर मौर्या, स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह, जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!