खास खबर

गोशाला में पकड़े गये गोवंश छुड़ाने के लिये ₹350 जुर्माना औऱ ₹30 प्रतिदिन देना होगा चारा शुल्क

गौशाला में पकड़े गये गौवंशो को छुड़ाने में देना होगा जुर्माना

मीरजापुर।

जिलाधिकारी के आदेश पर नगर में आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि नगर में निराश्रित गौवंशो को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इन आवारा पशुओं के कारण जहा आवागमन बाधित होता है। वही आये दिन कही न कही ये आवारा पशु सड़क दुर्घटना की प्रमुख वजह बनते है।

इसके साथ इनके द्वारा मल-मूत्र त्याग कर सड़को पर गंदगी भी की जाती है। पालतू पशुओं पालकों को भी कई बार आगाह किया जा चुका है,लेकिन फिर भी ये पशु पालक अपने गौवंशो को सड़क पर खुला छोड़ देते है। पालिका द्वारा अब इन गौवंशो को पकड़कर गौशाला भेजा जायेगा। पशु पालकों पर पशुओं को छोड़ने के एवज में 350 रुपये जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी और इसके साथ ही चारे के तीस रूपये प्रतिदिन के हिसाब से और भी जोड़ा जायेगा। पशु पालकों की मनमानी को रोकने के लिये नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!