स्वास्थ्य

जिलाधिकारी के निर्देश पर संचारी रोग एवं डेंगू सेे बचाव के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में आर0आर0टी0 टीम का किया गया गठन

चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियो के द्वारा ज्वर पीड़ितो को आवश्यकतानुसार दवा वितरण एवं संचारी रोगो से बचाव हेतु किया जायेगा जागरूक

मीरजापुर। 

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में संचारी रोग एवं डेंगू के बचाव हेतु चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियो की तैनाती नगर क्षेत्र में आर0आर0टी0 टीम के रूप में की जाती हैं जो लारवारोधी कीटनाशक का छिड़काव, सोर्स रिडक्शन कार्य कार्य करें। डाॅ अनिल गुप्ता फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, हरिशंकर एस0एफ0डब्लू0, रितिक एफ डब्लू0, आवंटित वार्ड एक, दो, तीन, एवं चार राम प्रकाश सिंह एल0टी0, राजकुमार एस0एफ0डब्लू0, अजय कुमार सिंह एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड पाॅच, छः, सात एवं आठ, डाॅ विरेन्द्र कुमार एम0ओ0सी0एच0, सूरज प्रसाद एस0एफ0 डब्लू, झुलरी एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड 13, 14, 15 एवं 16, सुशील तिवारी एल0टी0, कृष्ण चन्द्र एस0एफ0डब्लू0, प्रदीप कुमार एफ0डब्लू आवंटित वार्ड 09, 10, 11 एवं 12, डाॅक्टर राजकुमार सिंह एम0ओ0सी0एच0, कृपाशंकर एस0एफ0डब्लू0, बब्बन एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड 17, 18 एवं 19, सुनील कुमार एल0टी0, लक्ष्मी शंकर एस0एफ0डब्लू0, दीनानाथ एफ0डब्लू आवंटित वार्ड 20, 21, 22 एवं 23, जटाशंकर वार्ड व्याय, वीरबल एस0एफ0डब्लू0, नित्यानन्द एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड 24, 25, 26 एवं 27, अवधेश कुमार वार्ड व्याय, रमेश एस0एफ0 डब्लू0, श्याम नरायन एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड 28, 29, 30 एवं 31 राकेश गुप्ता फार्मासिस्ट, लालजी एस0एफ0डब्लू, अमरेश प्रसाद एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड 32, 33, 34 एवं 35, नन्द कुमार यादव वार्ड व्याय, राम सकल एस0एफ0डब्लू0, आशीष एफ0डब्लू 36, 37 एवं 38 वार्डो में ज्वर पीड़ितो को आवश्यकतानुसार दवा वितरण एवं संचारी रोगो से बचाव हेतु जन जागरूकता का कार्य करेंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!