स्वास्थ्य

एपेक्स की ओर से गठिया के मरीजों हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर का किया गया आयोजन 

मिर्जापुर।

विश्व गठिया दिवस के अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन जोड़ों मे दर्द की समस्या के निदान हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। एपेक्स के सर्जन डॉ अमित कुमार झा ने मरीजों के इतिहास, उनकी गतिशीलता एवं लक्षणों का अध्ययन करते हुए जोड़ों के दर्द के प्रकार एवं किसी प्रकार की गठिया होने की पहचान करते हुए परामर्श दी।

साथ ही एपेक्स आयुर्वेद हॉस्पिटल के काय चिकित्सा एवं पंचकर्म विशेषज्ञों डॉ रजनीश पाठक, डॉ यशपाल, डॉ मनोज द्वारा प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर के दिशा निर्देशन मे हर दिन हर घर आयुर्वेद मुहिम के अंतर्गत आयुर्वेदिक औषधियों एवं पंचकर्म थेरेपी द्वारा गठिया के इलाज की परामर्श एवं लाभों हेतु परामर्श दी गई।

इस अवसर पर डीन प्रो सुनील मिस्त्री द्वारा इस वर्ष की थीम इट्स इन योर हैंड टेक एक्शन का व्याख्यान करते हुए लोगों को गठिया से बचाव हेतु नित्य व्य्यायाम के प्रति जागरूक किया। एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन ने स्पष्ट किया उम्र बढ्ने के साथ गठिया का भय सभी को रहता है किन्तु अनियमित दिनचर्या के कारण युवा पीढ़ी मे भी गठिया की शिकायत तेजी से बढ़ रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!