क्राइम कंट्रोल

मिर्जापुर में ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस टीम को मिला ₹25 हजार पुरस्कार

मिर्जापुर। 
थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत ग्राम जासा बघौरा में मिले युवक के शव की घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना कारित करने वाले 2 हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने कब्जे से मृतक की सामाग्री भी बरामद की है।
थाना विन्ध्याचल बीते पर 06 अक्टूबर 2022 को वादीरिशू सिंह उर्फ अविनाश पुत्र राकेश सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल द्वारा लिखित तहरीर बावत अपने बड़े भाई अमितेश सिंह उम्र करीब-28 वर्ष की हत्या कर देने के सम्बन्ध में दी गयी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर  थाना विन्ध्याचल पर धारा 302/34भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
  पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के  निर्देशन में गुरुवार को थाना विंध्याचल, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से 2 अभियुक्तों अमित विक्रम सिंह उर्फ गोलू व निहाल पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर मृतक का बैग तथा उसमें रखा हुआ कपड़ा, आधार, पैन, एटीम कार्ड इत्यादि सहित ₹ 8000/- बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 05 अक्टूबर की रात्रि में मृतक(अमितेश सिंह) काले बैग के साथ अष्टभुजा स्टैण्ड पर मिला था जिसको अभियुक्त अमित विक्रम सिंह व निहाल पाण्डेय द्वारा अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर जासा बघौरा ले जाया गया, जहां पैसे की बात को लेकर आपस में झड़प हो गई। इस दौरान अभियुक्तों द्वारा अमितेश सिंह(मृतक) को जमीन पर पटक कर गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गई तथा शव को नहर के किनारें ले जाकर लुढका दिया गया तथा उसके पास से सामान व पैसा लेकर चले गए।
अभियुक्त-निहाल पाण्डेय के खिलाफ पूर्व में मिर्जापुर एवं प्रयागराज जनपद में हत्या के मामले दर्ज है तो वही अभियुक्त-अमित विक्रम सिंह उर्फ गोलू के खिलाफ जनपद मिर्जापुर के थानों में हत्या व गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं।  गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल-अतुल कुमार राय मय पुलिस टीम, निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव प्रभारी एसओजी मय टीम, उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ₹ 25 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!