मीरजापुर।
ट्रांसजेण्डर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) को समुचित सरकार उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा करने और उन्हें सरकार द्वारा बनायी गयी स्कीमों तथा कल्याण सम्बन्धी उपायों के प्रयोजनार्थ उनके लिए एक कल्याण बोर्ड गठित किया गया है।
उभयलिंगी व्यक्तियों के मुद्दे/समस्याओं के स्थानीय निस्तारण के सम्बन्ध में प्रत्येक जनपद में ऐसे स्थान पर जहाॅं पर उभयलिंगी समुदाय के व्यक्ति निवास करते है, का चिन्हीकरण कर वहाॅं विषेष अभियान चलाकर, कैम्प (षिविर) लगाकर भारत सरकार के पोर्टल ूूूण्जतंदेहमदकमतण्कवेरमण्हवअण् पद पर पंजीयन कराते हुए प्रमाण-पत्र एवं परिचय-पत्र के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही पूर्ण करते हुये जनपद में 04 ट्रांसजेण्डरों को प्रमाण-पत्र एवं परिचय-पत्र निर्गत कराया गया।
इस क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा उन्हें प्रमाण-पत्र एवं परिचय-पत्र वितरण किया गया। उन्होने यह भी अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मुझसे किसी भी समय सम्पर्क स्थापित कर सकते है।