विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

मिर्जापुर के नगर-ऑपरेशन, भदोही के ज्ञानपुर व सोनभद्र के नगर सर्किल की अपराध समीक्षा कर डीआईजी ने दिए दिशा निर्देश

मिर्जापुर।
       गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0सिंह ने मीरजापुर के सर्किल नगर, सर्किल आपरेशन, भदोही के सर्किल ज्ञानपुर एवं सोनभद्र के सर्किल नगर की अपराध समीक्षा कर विवेचनाधीन लम्बित विवेचनाओं को पूरी कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने तथा घटनाओ पर रोक लगाते हुए अपराधियों पर कड़े कार्यवाही के लिए निर्देश दिये। इस दौरान अपराध नियंत्रण हेतु शराब, खनन, पशु, वन भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधों मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगों मे वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई।
गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को सख्ती से पालन करने एंव जनपद में खनन, शराब, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थानो पर लंबित विवेचनायें, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए।
साथ ही जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया एवं 07 वर्ष से कम की सजा वाले लम्बित अभियोगों की क्षेत्राधिकारी स्वयं समीक्षा करते हुए उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
       अपराध करने वाले टॉप-10 अपराधियों को नए सिरे से चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया तथा क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी की जाए।
महिला सम्बन्धी अपराधी/पोक्सो एक्ट सम्बन्धी प्रकरणों में प्रभारी पैरवी कर अभियुक्तो को जल्द से जल्द सजा कराना शासन की प्राथमिकता है, जिसके लिये सभी क्षेत्राधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये। एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 
      आगामी त्यौहार धनतेरस, दिपावली, के दृष्टिगत चिन्हित अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध प्रभावी करने तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित (वायरल) होने वाली खबरों गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक सूचनाओं/अफवाहों का तत्काल खण्डन किया जाय तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए तथा साथ ही साथ स्थानीय अभिसूचना ईकाई को और अधिक सक्रिय कर दिया जाये तथा छोटी आसूचना के सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!