मिर्जापुर।
जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर द्वारा समर्थित कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की 91वी जयंती के अवसर पर बाल वैज्ञानिको एवम नवप्रवर्तक ने कलाम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा के प्रबंधक एवम जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के सह समन्यवक ने कलाम साहब के वैज्ञानिक योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने वच्चो को वर्तुअल संबोधित करते हुए उनके वाक्यांश को दुहराया की सफल होने के लिए आपको पहले सपने देखने होंगे। उन्होंने देश के युवा पीढ़ी को वह करने के लिए प्रेरित किया, जो उन्हें पसंद था।यही कारण है कि उनके विचार एवम उदाहरण अभी व्यापक रूप से साझा करने हेतु उनकी जयंती को विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका कहना था कि आप अपना भविष्य नही बदल सकते लेकिन आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी।
इस अवसर पर बच्चो को खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच, माइक्रो स्कोप के उपयोग आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी रोहित मौर्य नवप्रवर्तक कलाम इनोवेशन लैब ने दी। सूर्य के सफेद रंग को सात रंगों में विभक्त होने के प्रयोगों को करके दिखाया गया।