0 मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता विषय ‘‘मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता’’ पर भाषण प्रतियोगिता का विधायक मड़िहान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया शुभारम्भ
मीरजापुर।
आयुर्वेद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता विषय ‘‘मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता’’ पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जनपद के पथरहिया स्थित विकास भवन के आडिटोरियम में आयोजित किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित सप्तम आयुर्वेद दिवस ( 23 अक्टूबर 2022 ) जिसकी थीम है ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ 2022 – 2047 आयुर्वेद का अमृतकाल कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक – 18 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को विंध्याचल मंडल मीरजापुर में मण्डल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता जिसका विषय था ‘‘मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता’’का आयोजन विकास भवन पथरहिया मीरजापुर के आडिटोरियम में समय प्रातः काल 11 बजे से प्रारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त ( प्रशासन ) विंध्याचल मंडल मीरजापुर रमेश चंद्र जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मड़िहान मीरजापुर रमाशंकर सिंह पटेल जी रहे। निर्णायक मंडल में नवनीत सेहरा ( आईएएस ) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीरजापुर, वरिष्ठ पत्रकार सलिल पांडे एवं डॉ. सत्य प्रकाश वरिष्ठ चिकित्साधिकारी आयुर्वेद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर आज के परिवेश में आयुर्वेद की उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये विधायक ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन जीने के लिये आयुर्वेद का महत्वपूर्ण योगदान हैं। उन्होने कहा कि कोरोना काल में जहां बड़े-बड़े चिकित्सालयों के डाक्टर हताश हो रहे थे वहीं आयुर्वेद की दवाईयां कारगर सिद्ध हुयी थी। उन्होने कहा कि आयुर्वेद के सेवन से व्यक्ति न सिर्फ न शरीरिक न कि मानसिक आध्यत्मिक रूप से स्वस्थ्य रहता है अपितु पूर्ण ऊर्जावान एवं रोगो से मुक्त होकर पूर्ण आयु का भोग करता हैं। विधायक ने कहा कि वर्तमान के परिपेक्ष्य में आयुर्वेद काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा हैं।
उन्होने कहा कि आज पूरे विश्व मे अक्षम्य जीवन पद्धति के कारण नई-नई बीमारियों प्रद्रुभाव हो चुका है जो कि मानव के अस्तित्व के जिये खतरा है इस परिपेक्ष्य में आयुर्वैदिक आहार का सेवन ही स्वास्थ्य तथा भविष्य के लिये कारगर हैं।
इस कार्यक्रम में मंडलीय अधिकारी होम्योपैथी, चिकित्साधकारी, जिला सूचना अधिकारी मीरजापुर, पत्रकार बंधुओं एवं एपेक्स एवं संतुष्टि आयुर्वेदिक कालेजों के छात्रों की उपस्थिति अच्छी रही। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – कु. गौरी पराशर कक्षा – 12 ( डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, द्वितीय स्थान- कु. शिखा यादव कक्षा -11 ( श्रीनारायण इण्टर कालेज कोनिया धनतुलसी संत रविदास नगर ,भदोही ) तृतीय स्थान – अमीषा शुक्ला कक्षा – 11बी. ( श्री विश्वनाथ पाण्डेय कान्वेंट इण्टर कालेज कोइराना संत रविदास ,भदोही ) सांत्वना पुरस्कार के रूप में कु. आयुषी कक्षा -9 (सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज सोनभद्र) चैथे स्थान पर एवं कु. सुप्रिया चैरसिया कक्षा -12 डीपीएस पब्लिक स्कूल राबर्ट्सगंज सोनभद्र रही। उपरोक्त कार्यक्रम डाॉ. श्रीकान्त रजक (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मीरजापुर / नोडल अधिकारी की देख रेख में संपादित किया गया।
मण्डल स्तर की भाषण प्रतियोगिता में पुरस्कार की धनराशि प्रथम पुरस्कार – 11000/-, द्वितीय पुरस्कार- 5100/- तृतीय पुरस्कार- 2100/- एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में दोनों विजेताओं को 1100/- रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेताओं को प्रदेश स्तर की भाषण प्रतियोगिता में दिनाँक – 21 अक्टूबर 2022 लखनऊ में प्रतिभाग करना है। उपरोक्त कार्यक्रम में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी एवं योगा का स्टाल लगाकर कुल 466 लोगों को निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया। डाॉ. श्रीकान्त रजक (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी/नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट नवनीत सेहारा, एवं अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव के द्वारा भी आयुर्वेद के महत्व तथा उसकी उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। तदुपरान्त संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं अपर आयुक्त द्वारा भाषण प्रतियोगिता में विजयी प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार भी वितरण किया गया। इस अवसर पर डा. श्रीकांत रजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं श्री सलील पांडेय जी एवं मोतीलाल सिंह सहित बड़ी संख्या में विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।