मीरजापुर।
विकास खंड मझवा के ग्राम पंचायत बधवा में एक्शनएड एसोसिएशन एवं यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बधवा पावर एंजेल एवं मीना मंच की छात्र छात्राओं के द्वारा जलवायु परिवर्तन से उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पोषण किस तरीके से प्रभावित होती है तथा मानव समाज के लिए कितना घातक है।
इसकी समझ विकसित करने के लिए उनके द्वारा चित्र कला का प्रदर्शन किया गया एवं समुदाय को जागरूक करने जलवायु परिवर्तन को रोकने अधिक से अधिक वृक्षारोपण प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण इत्यादि बिंदुओं पर चित्रों के माध्यम से जागरूक करने का पहल किया।
परियोजना के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्रों ने मांग पत्र तैयार करके सरकार से अपनी मांग भी की है की विद्यालय में बच्चों को और बेहतर शिक्षा कैसे सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक श्रीकांत पाठक तथा अन्य सभी सहायक अध्यापक अनुदेशक मौजूद रहे। यह अभियान 12 तारीख से 18 तारीख तक जनपद के 12 विद्यालय में एक्शनएड यूनिसेफ द्वारा चलाया जा रहा है।