मिर्जापुर। बस्ती संपर्क अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा जनपद मिर्जापुर के मंडल नगर पश्चिमी सोनकर बस्ती में वर्ड नं 11 में संपर्क कर प्रधानमंत्री के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया साथ ही समाज के लोगों के साथ सहभोज किया।
काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा सरकार द्वारा आम जनमानस के हित की बात व विश्वास की सरकार वाली भाजपा सरकार है जिसमें किसी भी आम जनमानस को उसके हक दिलाने के लिए हर संभव मदद करने को तैयार रहती है जिसमें केंद्र सरकार व राज सरकार द्वारा वर्तमान समय में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं उज्जवला गैस योजना प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना व ग्राम शौचालय शहरी शौचालय शहरी आवास सहित सोलर लैंप किसी भाइयों के लिए बीज कीट सामग्री सहित हर प्रकार की योजनाओं का लाभ हर एक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का एकमात्र सरकार है जो भाजपा सरकार है इसमें प्रधानमंत्री वह मुख्यमंत्री द्वारा विशेष तौर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा बस्ती संपर्क अभियान चलाकर हर ब्लॉक हर बूथ तक पहुंचकर हर गरीब पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं के विषय में बताते हुए उनको पात्र व्यक्ति को चिन्हित कराकर संबंधित अधिकारियों द्वारा उनको दिलाने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा द्वारा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा पदाधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ को लेकर प्रचार प्रसार करने व अपात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर लाभ दिलवाने को लेकर अभियान तेज करें जिसको लेकर संबंधित हों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस मौके भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मंडल अध्यक्ष नगर पश्चिमी नरेश सोनकर विमलेश कुमार गौतम कपूर चंद्र भारती आशुतोष गौतम महेश कुमार राजू सोनकर रामाशंकर पासी दीपक कुमार बहादुर शंकर सदाफल शंकर उमा शंकर भारती जगदीश प्रसाद संजय कुमार पासी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।