चुनार, मिर्जापुर।
नगर के दरगाह मुहल्ले मे स्थित सेंटर फार साइंस एंड एनवायरनमेंट द्वारा मल एवं गाद शोधन प्लांट पर सेप्टिक टैंकों की सामयिक निकासी का उद्घाटन वुद्धवार को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने फीता काट कर किया।
अधिशासी अधिकारी राजनीति वैश ने उपस्थित लोगों के साथ नगरवासियों से सामयिक निकासी कराने का अनुरोध किया, वही सेंटर फार साइंस एंड एनवायरनमेंट से शुक्र चक्रवर्ती ने उत्तर प्रदेश मे हो रहे मल एवं गाद प्रबंधन के विषय विस्तार से जानकारी दिया तथा रिसर्च एसोसिएट के ई० मनीष मिश्रा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुति करण करतें हुए सामयिक निकासी की जानकारी दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संवोधन के दौरान बडे़ पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाने का सुझाव दिया।
इस दौरान शहरी स्वच्छता कार्यदल के वरिष्ठ सदस्य मेजर कृपा शंकर सिंह, पालिकाध्यक्ष, जे०ई०जलकल शौरभ सिंह, प्रधान लिपिक शैलेश यादव, आर०आई०अजीत यादव, सी०एस०टी०एफ० सदस्य ज्योति प्रकाश सिंह आदि प्रमुख मौजूद रहें।