विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

डीआईजी ने मीरजापुर के लालगंज, भदोही के औराई एवं सोनभद्र के घोरावल व दुद्धी सर्किल की अपराध समीक्षा की

0 धनतेरस तथा दिपावली त्यौहार के अवसर पर सर्राफा बाजारों तथा अन्य बाजारों में लोगो भारी भीड़ के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के दिये गये निर्देश
मिर्जापुर।
       बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र‘‘ आर0पी0सिंह ‘‘द्वारा मीरजापुर के सर्किल लालगंज, भदोही के सर्किल औराई तथा सोनभद्र के सर्किल घोरावल एवं दुद्धी की अपराध समीक्षा कर विवेचनाधीन लम्बित विवेचनाओं को पूरी कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने तथा घटनाओं पर रोक लगाते हुए अपराधियों पर कड़े कार्यवाही के लिए निर्देश दिये गये।
इस दौरान अपराध नियंत्रण हेतु शराब, खनन, पशु, वन भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि के अभियोगों मे वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को सख्ती से पालन करने एंव जनपद में खनन, शराब, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
थानो पर लंबित विवेचनायें, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए । साथ ही जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
         आगामी त्यौहारों के मद्देनजर क्षेत्र में भ्रमणशील रहें तथा त्यौहारों के दौरान बाजार में भीड-भाड़ अधिक बढ जाती है, सर्किल के प्रमुख बाजारों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने नेतृत्व में अधिक से अधिक नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाएl जिससे धनतेरस, दीपावली पर कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो सकेl
         स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्क रख दिया जाय। विभिन्न असामाजिक अवॉछनीय एवं सम्प्रदायिक तत्वों पर सर्तक दृष्टि रखने एवं विभिन्न अभिसूचना इकाई के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभप्रद सूचनाओं के आधार पर समय के रहते प्रभावी निरोधत्मक कार्यवाही करे। सोशल मीडिया पर प्रसारित (वायरल) होने वाली खबरों गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!