News

रवि गोष्ठी कार्यक्रम में टेन्ट व्यवस्था संचालक द्वारा बाल श्रमिक से काम कराने पर की शिकायत

मिर्जापुर।  

बुधवार को विकास भवन पथरहिया में आयोजित
रवि गोष्ठी कार्यक्रम में टेन्ट व्यवस्था संचालक हिमांशु गौतममे० अशोक टेन्ट हाउस डंगहर मीरजापुर द्वारा नियोजित किये गये 02 बाल/ किशोर श्रमिकों का मुख्य विकास अधिकारी , मीरजापुर द्वारा संज्ञान लिया गया तथा श्रम विभाग
को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

इस पर श्रम विभाग मीरजापुर द्वारा निमेष कुमार पाण्डेय श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं कौशलेन्द्र कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीरजापुर द्वारा चिन्हित 02 किशोर श्रमिकों यथा 1. गोलू पुत्र फूलचन्द, उम्र- 15 वर्ष, निवासी- डंगहर, मीरजापुर तथा 2. आदित्य पुत्र स्व० सोनू उम्र- 16 वर्ष निवासी- डंगहर, मीरजापुर से संबंधित सेवायोजक को बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 2016 के अंतर्गत निरीक्षण टिप्पणी जारी की गयी।

चिन्हित किशोर श्रमिकों को चाईल्ड लाईन मीरजापुर के माध्यम से उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया तथा सेवायोजक के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!