खास खबर

भारी मात्रा मे पटाखा बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार 

मिर्जापुर। नगर मजिस्ट्रेट ने पुलिस के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के धनी आबादी वाले धुंधी कटरा मोहल्ले में छापे की कार्रवाई कर भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के धुंधी कटरा, बसनही बाजार आदि स्थानों पर मनाही के बावजूद आबादी वाले क्षेत्र में पटाखा बिक रहा था। बड़े पटाखा व्यवसायी लाइसेंस रिन्युवल नहीं होने के बाद भी आबादी वाले क्षेत्र में अपने मकान के अंदर पटाखों का भंडारण किए थे।

धुंधी कटरा मोहल्ले में एक घर से जानकारी के बाद भी पुलिस आबादी वाले क्षेत्र में पटाखों का अवैध भंडारण करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही थी।  समाचार पत्रों में आबादी क्षेत्र में अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण शीर्षक से इस खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया।

खबर का असर रहा कि बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में सीओ सिटी प्रभात राय, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, शहर कोतवाल अरविंद मिश्र ने छापे की कार्रवाई कर जांच की। इस दौरान धुंधी कटरा निवासी विकास केशरवानी के घर व दुकान में भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण मिला। मौके पर लगभग दो लाख रुपये मूल्य
का पटाखा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

सीओ सिटी प्रभात राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि आबादी वाले क्षेत्र में पटाखों का भंडारण किया गया है। जांच के दौरान विकास केशरवानी के घर और दुकान में भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया। आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!