मिर्जापुर(अहरौरा)।
जमालपुर विकासखंड के रोशनहर न्याय पंचायत का न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता गुरुवार को सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल अहरौरा डीह के प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात दीप प्रज्वलित करने के पश्चात न्याय पंचायत का ध्वज फहरा कर किया।
प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के 50 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अनीश छातो द्वितीय स्थान हिमांशु रामपुर, 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अभिषेक महुली, द्वितीय स्थान राज अहरौरा डीह, 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अभिषेक महुली, द्वितीय स्थान वाजिद अली अहरौरा डीह, 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अभिषेक महुली, द्वितीय स्थान पृथ्वी महुली ने प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में 50 मीटर में पूजा रामपुर प्रथम, अर्चना सिंह बिंद पुरवा खुर्द, 100 मीटर की दौड़ में खुशबू मझवा प्रथम, रितु अहरौरा डीह द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर की दौड़ में खुशबू मझवा प्रथम ,अर्चना बिंद पुरवा द्वितीय ,
400 मीटर दौड़ में खुशबू मझवा प्रथम , खुशी महुली द्वितीय स्थान पर रही।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक स्तर की दौड़ में सीनियर बेसिक विद्यालय के धीरज प्रथम ,महमूदपुर के आजाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर दौड़ में धीरज सीनियर बेसिक प्रथम ,तौफीक मानिकपुर द्वितीय रहे ।
600 मीटर की दौड़ में नीरज महमूदपुर प्रथम ,दिनेश मानिकपुर द्वितीय रहे । लंबी कूद में आजाद महमूदपुर प्रथम ,आलोक मानिकपुर द्वितीय रहे। गोला फेंक में सौरभ महमूदपुर प्रथम , तौफीक मानिकपुर द्वितीय रहे ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग की दौड़ में 100 मीटर दौड़ में सुमन मानिकपुर प्रथम , ज्योति सीनियर बेसिक द्वितीय, 200 मीटर की दौड़ में सुमन मानिकपुर प्रथम, नीतू सीनियर बेसिक द्वितीय स्थान पर थी । 400 मीटर दौड़ में प्रथम नीतू सीनियर बेसिक प्रथम, बिलकिस बानो सीनियर बेसिक द्वितीय, 600 मीटर की दौड़ में किरन महमूदपुर प्रथम, अंतिमा महमूदपुर द्वितीय स्थान पर रही । लंबी कूद में किरन महमूदपुर प्रथम एवं अतिमा महमूदपुर द्वितीय रही। गोला फेंक में आयुषी महमूदपुर प्रथम ,श्रेया महमूदपुर होती रही।
इस अवसर पर नोडल संकुल शिक्षक रोशनहर अरविंद कुमार त्रिपाठी , चन्द्रमा प्रसाद सिंह , अब्दुल कयूम , अब्दुल हमीद ,जितेंद्र बहादुर सिंह ,आनंद गुप्त , अर्चना कुमारी ,सुषमा देवी , सहित न्याय पंचायत के अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ।
खेलकूद को संपन्न कराने में सुनील कुमार सिंह ,अवधेश कुमार, संदीप मिश्रा, धीरज कुमार, महेश ,दीपचंद ,राजन अवस्थी, मनोज कुमार ,राजेश उपाध्याय , सहित खेल अनुदेशक राजकुमार अग्रहरि रणजीत ने अपनी महती भूमिका निभाई । खेलकूद प्रतियोगिता का अभिलेखीकरण शिवेश श्रीवास्तव ने किया । प्रतियोगिता को संपन्न कराने में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश कुमार सिंह ने अपना भरपूर योगदान दिया । इस अवसर पर मदापुर डकहीं के एनपीआरसी प्रभाकर सिंह ,अखिलेश सिंह भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन बृजेश भूषण सिंह ने किया । अंत में सभी खिलाड़ियों अध्यापकों के प्रति नोडल संकुल शिक्षक अरविंद कुमार त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया ।