पडताल

मिठाइयों की सात दुकानों पर की गई छापेमारी, जाँच के लिये भेजे गये नमूने

0 एफएसडीए ने छापामार कार्यवाही कर जॉच हेतु नमूना सग्रह किया

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश के अनुपालन में जनपद मीरजापुर में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत होने वाली मिलावटखोरी को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक 21.10.2022 को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खाद्य पदार्थ खोया, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति घी, विभिन्न प्रकार की मिठाईया, रंगीन मीठे खिलौने एवं अन्य खाद्य पदार्थ आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) – II डा० मंजुला सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके तहत जनपद मीरजापुर से कुल सात (7) नमूना संग्रहित किये गये।

मिठाई के जिन प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई, उनमे में0- सुन्दरम स्वीट हाउस, प्रो०- संजय कुमार पुत्र जय प्रकाश मोदनवाल, नि०- कछँवा बाजार, थाना कछँवा, जनपद- मीरजापुर से एक (1) छेना मिठाई का नमूना लिया गया। मेंo – न्यू शुक्ला मिष्ठान भण्डार, प्रो०- ओम प्रकाश पुत्र शियाराम शुक्ला नि०-संक्टमोचन, पो०- सदर, थाना- शहर कोतवाली, जनपद-मीरजापुर से एक (1) बूँदी लड्डू का नमूना लिया गया।

अखिलेश कुमार गुप्ता पुत्र हरीशंकर गुप्ता नि०- संकटमोचन, पो०- सदर थाना शहर कोतवाली जनपद- मीरजापुर से एक (1) बर्फी का नमूना लिया गया। आशीष यादव पुत्र बच्चन यादव, नि०-जमुआ रोड, थाना- कछँवा, जनपद- मीरजापुर से एक (1) बर्फी का नमूना लिया गया। में0- पैराडाइज स्वीटस, प्रो० आशीष कुमार पुत्र माता चरण, नि०-सिटी कोतवाली रोड, घण्टाघर, जनपद – मीरजापुर से एक (1) छेना मिठाई का नमूना लिया गया।

अजय कुमार गुप्ता पुत्र लालजी गुप्ता नि०-दुर्गाजी मोड, चुनार, जनपद- मीरजापुर से एक (1) रेवडी का नमूना लिया गया।सन्तोष कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 मिठाई लाल नि0-कैलहट बाजार, थाना- चुनार, जनपद- मीरजापुर से एक (1) तेल का नमूना लिया गया। नमूना कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) – II डा० मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुमन कुमार मिश्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह,  विवेक कुमार मौर्य, किशुन चौहान, आनन्द कुमार और सन्दीप सिंह उपस्थित रहें।

सहायक आयुक्त (खाद्य) – II ने बताया कि आगामी पर्वो के अवसर पर मिलावटखोरी होने की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जाँच एवं छापेमारी की जायेगी। नमूनो को जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!