News

अध्यापन कार्य के पच्चीस वर्ष पूर्ण करने पर ग्रीन गुरु ने किया स्वर्ण रेखा आम के पौध का रोपण

मिर्जापुर।
 2671 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज स्काउट द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2671 वें दिन के क्रम विद्यालय में 25 वर्ष अध्यापन का कार्य पूर्ण करने के अवसर पर स्वर्ण रेखा आम की प्रजाति का रोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये संजीव कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष, प्रबन्ध समिति शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
 पौध रोपण के समय विद्यालय के प्रधानाचार्य,ध्रुव बिन्दु सिंह, शिक्षक गुप्तेश सिंह, योगेश चन्द्र त्रिपाठी, सहयोगी,दीप नारायन सिंह, विजय सोनकर,रिंकू सिंह व अन्य लोग साथ मे थे, पौध रोपण के पूर्व प्रबन्ध समिति के उप सभापति, बेचू प्रसाद यादव का भी आगमन हुवा था।
          इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने मुख्य अतिथि,संजीव कुमार सिंह  को कैलेडियम का पौध तथा कैप व विंध्यवासिनी मां की प्रतिमा व कैप भेंट कर समान्नित किया ।
 इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि 21अक्टूबर 1997 को विद्यालय में अध्यापन कार्य प्रारम्भ किया था, आज 21 अक्टूबर 2022 को पच्चीस वर्ष पूर्ण हुए करते हुए, बतलाया कि  अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
    साथ ही धनतेरस के अवसर पर 2672 वें दिन के क्रम में अपने आवासीय परिसर जे पी पुरम कॉलोनी,पटेल नगर मीरजापुर के गमले में सतावर के पौध का रोपण अभिनव सिंह के सहयोग से किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!