धर्म संस्कृति

पुलिस अधीक्षक ने दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर गरीब परिवार तथा उनके बच्चों, वृद्धजनों को उपहार स्वरूप फल, मिष्ठान, मोमबत्ती व पटाखें वितरित कर दी गई हार्दिक शुभकामना

मिर्जापुर। 

आज दिनांक 23.10.2022 को दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा थाना को0देहात पर गरीब परिवार व उनके बच्चों, ग्राम प्रहरी सहित पुलिसकर्मियों के बीच स्वयं उपस्थित होकर दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुए उपहार स्वरूप मिष्ठान, मोमबत्ती व पटाखे वितरित किया गया । पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बच्चों के रहन-सहन सहित अन्य जानकारी प्राप्त करते हुए तथा ग्राम प्रहरी के विगत् दिनों में उनके द्वारा कृत कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में और अच्छे ढ़ंग से अपने कार्यों का निर्वहन करने तथा दीपावली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने सहित शुभकामाना दी गई ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर ‘प्रभात राय’ के साथ थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों में फल, मिष्ठान, दीप/मोमबत्ती इत्यादि वितरित करते हुए उनके बीच कुछ समय व्यतीत कर खुशियां बांटी गयी । इस दौरान वृद्ध महिलाओं व पुरूषों में अपने बीच पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को पाकर काफी प्रसन्नता दिखी ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अनाथ व बेसहारा बच्चों/बुजुर्गों तथा गरीब परिवारों, अनाथ आश्रमों में उपहार स्वरूप मिष्ठान, मोमबत्ती इत्यादि प्रदान कर दीपावली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के निर्देश दिए गए है । जिसके तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के बच्चों,बुजुर्गों व वृद्धजनों के बीच जाकर फल, मिष्ठान, पटाखें, मोमबत्ती/दीप इत्यादि वितरित किया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटीरत् पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण को दीपावली पर्व को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये तथा साथ-साथ उन्हे मिष्ठान वितरण कर दीपावली पर्व की शुभकामना दी गई तथा जनपदवासियों से दीपावली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की गई ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!