अहरौरा, मिर्जापुर।
दीपावली पर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। जहां-जहां कूड़े का ढेर था वहां नगर पालिका परिषद के जेसीबी द्वारा ट्रैक्टरों पर लादकर कूड़े को हटाया गया। वही नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्या ने सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि दीपावली के दिन लोगो द्वारा घर का सफाई किया जाता है, कूड़ा सड़क पर इकट्ठा न होने पाये उसे किसी भी तरह जेसीबी ट्रैक्टर लगाकर युद्ध स्तर पर सफाई किया जाए, ताकि कोई भी गंदगी सड़क पर दिखाई न दे।
उसी निर्देश पर आज नगर पालिका के कर्मचारियों ने विशेष अभियान चलाकर नगर में इकट्ठा हुए कूड़े को जेसीबी द्वारा ट्रैक्टर और डंपर पर लाद कर उठाया गया। कुडा पूरे मार्केट से हटाया गया । वही लोगों से कहा कि अपने अपने घर के सफाई में निकले हुए कूड़े को आप लोग सड़क पर न फेंके कूडेदान मे ही कुडा फेके। ट्रैक्टर आने पर उस ट्रैक्टर पर ही कूड़े को डालें, जिससे नगर में कोई गंदगी न हो पाए और स्वच्छ नगर पालिका बनी रहे। सफाई अभियान मे नगरपालिका के सभी कर्मचारी द्वारा सभी वार्डो मे मौजूद होकर सफाई कराया गया।