धर्म संस्कृति

दीपावली के अवसर पर वनस्थली खेल ग्राउंड पर बच्चों ने जलाये 5100 दीये

अहरौरा, मिर्जापुर।

छोटी दीपावली की पूर्व संध्या पर वनस्थली महाविद्यालय अहरौरा के खेल ग्राउंड पर बच्चों द्वारा 5100 दिए जलाये गये । जिससे पुरा खेल ग्राउंड दीपो से जगमगा उठा। दीप प्रज्वलन के पूर्व प्रशिक्षक अवधेश कुमार सिंह ने मां लक्ष्मी गणेश की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही खिलाड़ियों ने पूरे खेल ग्राउंड को 5100 दीपो से सजाया। छोटी दीपावली पर इस खेल ग्राउंड पर 2 वर्षों से लगातार खिलाड़ियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया जा रहा है।

वही प्रशिक्षक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि छोटी दीपावली के अवसर पर लगातार दो वर्षों से हमारे साथ ग्राउंड पर प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ी हमारे साथ मिलकर दीप प्रज्वलित करते हैं, और दीपावली बनाते हैं। इस बार भी बच्चों ने 5100 दीप जलाये। इस ग्राउंड से स्टेट व नेशनल स्तर तक बच्चे प्रतिभाग कर चुके हैं।

अभी तक 6 बच्चों ने खेल के कोटे से जाब भी पा चुके हैं, मैं खेल प्रशिक्षक होने के नाते सोचा कि गांव के बच्चे और इस क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बच्चे इस ग्राउंड पर प्रैक्टिस करेंगे तो कुछ ना कुछ कभी न कभी प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे इसी सोच से 2 सालों से लगातार इस ग्राउंड पर बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग देता आ रहा हू। आज इस ग्राउंड से 6 बच्चे जाब पा चुके हैं, मैं दीपावली पर सभी लोग़ो को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!