News

छठ पूजा को देखते हुये मिर्जापुर शहर के घाटो पर चला सफाई अभियान, ईओ अंगद गुप्ता ने घाटो का निरीक्षण कर व्यवस्था सुदृढ करने का दिया निर्देश

मीरजापुर।

अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर छठ पूजा को देखते हुये गंगा घाटो पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।गंगा के घटते जलस्तर के बीच विंध्याचल सहित नगर के बारियाघाट, त्रिमोहानी, नारघाट और पक्केघाट पर जमी शिल्ट को नपा के कर्मचारियों के अथक प्रयास के बाद हटाया गया।पालिका के कर्मचारियों द्वारा मैन्युअल और पंप मशीन लगाकर सीढ़ियों पर जमी शिल्ट को हटाया गया है।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा की छठ पूजा के मद्देनजर गंगा के घटते जलस्तर के कारण नगर के सभी घाटो पर जमी शिल्ट को हटाने का कार्य किया जा रहा है।विंध्याचल एवं नगर के घाटो पर जमी शिल्ट को कर्मचारियों के मदद से हटवा हटवाया जा रहा है।

घाटो का निरीक्षण कर अधिकारियों को घाटो पर महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम और प्रकाश की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही घाट जाने वाले मार्गो पर चुने,एन्टी लार्वा और फॉगिंग कराने के लिये सफाई नायकों को निर्देशित किया गया है। घाटो पर बेरिकेटिंग का कार्य पूर्व से पूर्व कराने को लेकर निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!