खेल खिलाड़ी

रिंकू ने पिंटू को पटखनी देकर जीत का परचम लहराया

चुनार, मिर्जापुर।
लगभग 60 वर्ष पूर्व से परंपरागत रूप से गोवर्धन पूजा के अवसर पर बुधवार को नगर के बहरामगंज मुहल्ले में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जिसमें वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, कछवां, संत रविदास नगर, प0 दीनदयाल उपाध्याय नगर, अहरौरा, रूदौली पसियाही, सीखड, आदि स्थानों के पहलवानों ने कुश्ती में जोर आजमाइश किया।
कुश्ती के दौरान ही आयोजन समिति द्वारा आसपास के नामचीन पहलवानों को सम्मानित भी किया गया। सर्वाधिक कुश्ती 3000 की रिंकू वाराणसी व पिंटू जौनपुर के बीच हुई। जिसमें रिंकू ने पिंटू को पटखनी देकर जीत का परचम लहराया। रेफरी की भूमिका टीपू यादव, राममूरत व सुदर्शन ने बखूबी निभाई।
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष राजू गुप्ता, लल्लूराम बिंद, धर्म यादव, राम प्रसाद बिल्लू, धीरज उर्फ़ सिप्पू जायसवाल, हीरा लाल जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, लाल बहादुर साहनी के साथ ही शीतला प्रसाद यादव, रामबाबू, राजेन्द्र चौहान आदि प्रमुख मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!