क्राइम कंट्रोल

सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग करते पाए जाने पर चार के विरुद्ध कार्रवाई, अवैध तमंचा मय कारतूस व 3 ग्राम हिरोइन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग करते पाए जाने पर चार के विरुद्ध कार्रवाई
मिर्जापुर। 
लालगंज उप जिलाधिकारी विजय नारायण सिंह मंगलवार को ड्रमंडगंज थाना अंतर्गत ड्रमंडगंज बाजार में गैस सिलेंडर से अवैध रूप से रिफिलिंग करते पाए जाने पर चार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की की है। अबैध रुप से मिले 19 सिलेंडर को सीज/जब्त कर लिया गया।
  ड्रमंडगंज बाजार में एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से रिफिलिंग करते पाए जाने पर विकेश कुमार, राधे रमण, राजकुमार और शैलेंद्र कुमार के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को संस्तुति किए है। बताया गया कि बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर में रिफिलिंग करते हुए सभी आरोपी पाए गए हैं जांच रिपोर्ट के आधार पर इनके खिलाफ 3/7 के अंतर्गत कार्रवाई तय माना जा रहा है।
अवैध तमंचा मय कारतूस व 3 ग्राम हिरोइन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में राजगढ थाना के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार दूबे मय पुलिस बल क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इस दौरान ओम प्रकाश कोल पुत्र राधेश्याम कोल निवासी भीटी थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस व 03 ग्राम हिरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-14/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/21 NDPS एक्ट ओम प्रकाश कोल बनाम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!