स्वास्थ्य

डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिये वार्डो में हुआ एन्टी लार्वा का छिड़काव

मीरजापुर।

अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने डेंगू प्रकोप को कम करने के लिये प्रतिदिन नगर के विभिन्न वार्डो में एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहे है। बुधवार को भी कर्मचारियों द्वारा नगर के कई वार्डो में मशीन द्वारा एन्टी लार्वा का छिड़काव किया गया।इओ नगर पालिका ने त्योहारों के मद्देनजर वार्डो में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है।

बता दे लगातार डेंगू के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिये पालिका द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। प्रतिदिन वार्डो में एन्टी लार्वा, विशेष साफ-सफाई, सैनिटाइजेसन करायी जा रही है। इसके साथ ही सभासदों के सहयोग से प्रतिदिन रोस्टर वाइज वार्डो में फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है।

अधिशासी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के निर्देशन में फागिंग एवं नगर के विभिन्न वाडों में यथा संगमोहाल वार्ड नंबर 10, नंबर वार्ड नंबर 18, बरौधा वार्ड नंबर 14, स्टेशन वार्ड नंबर 15, संकटमोचन वार्ड नंबर 33, भटवा की पोखरी  वार्ड नंबर 34, रुखड़घाट वार्ड नंबर 8, चंद्र दीपा वार्ड नंबर 11, उत्तरी सबरी वार्ड नंबर 20,  बागकुंजन गिरी वार्ड नंबर 21, बाजीराव कटरा वार्ड नंबर 25, महुआरिया वार्ड नंबर 2, रमई पट्टी वार्ड नंबर 4, तरकापुर वार्ड नंबर 7, शुक्लहा वार्ड नंबर 19, घूरहुपट्टी वार्ड नंबर 26, शिवपुर वार्ड नंबर 1, विंध्याचल वार्ड नंबर 13, बसही वार्ड, 24 एन्टी लारवा का छिड़काव कराया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!