रेल समाचार

छठ पर्व के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने की विशेष व्यवस्था:  चलाई गई विशेष गाड़ियां, लगाए गए अतिरिक्त डिब्बे, स्टेशनों पर की जा रही उदघोषणा

0 यात्री सुरक्षा हेतु किए जा रहे विशेष इंतज़ाम, लगाए गए अतिरिक्त बल
0 788 आरपीएफ , 85 आरपीएसए, 514 जी आर पी एवं  128 सिविल पुलिस कर्मियों कुल 1515 सुरक्षा कर्मियों को व्यवस्थाओं में लगाया गया
मिर्जापुर। 
रेल प्रशासन अपने यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आगामी छठ के लिए अतिरिक्त भीड़ के दृष्टिगत विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 03 नई ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ 09 ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया है।  छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे से संचालित होने वाली गाड़ियों में कुल 29 अतिरिक्त डिब्बे (248 फेरों हेतु), विभिन्न गाड़ियों में लगाए  जाने की व्यवस्था की गई है।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर, खंड के वाणिज्य निरीक्षक अपने खंड में स्थित स्टेशनों के प्रतीक्षालय / विश्रामालय आदि की साफ-सफाई एवं पीने के पानी की उपलब्धता को विशेष रूप से सुनिश्चित कर रहे हैं।  खंड के वाणिज्य निरीक्षक/स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) स्टेशनों पर व्हील चेयर, स्ट्रेचर एवं प्राथमिक चिकित्सा पेटी की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में स्थित सभी खान-पान इकाइयों को 24×7 5 घंटे खोलने तथा पर्याप्त मात्रा में खान-पान सामग्री एवं बोतल बंद पानी उपलब्ध रखने हेतु विशेष निर्देश जारी किया गया है।  सभी विशेष गाड़ियों की मैनिंग कराने के लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। रेल सुरक्षा बल की सहायता से सामान्य श्रेणी के डिब्बों में यात्रियों को कतारबद्ध बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
छठ पर्व हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु स्टेशनों समय-समय पर मौखिक / कमप्यूटरीकृत उद्घोषणा की व्यवस्था की गई है। स्टेशनों के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर बिना टिकट यात्रियों के प्रवेश को रोकने एवं  टिकट जांच हेतु पर्याप्त टिकट चेकिंग स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। टिकट जांच हेतु सभी स्क्वायड स्टाफ को स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट जांच हेतु लगाया गया है तथा विभिन्न प्रकार के कोटे, विशेष कर आपातकालीन कोटा/रोड साइड कोटा आदि के दुरुपयोग को रोकने हेतु विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
  यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ / आरपीएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके लिए 788 आरपीएफ , 85 आरपीएसए, 514 जी आर पी एवं  128 सिविल पुलिस कर्मियों कुल 1515 सुरक्षा कर्मियों को व्यवस्थाओं में लगाया गया है। अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में जा रहा हैं । प्रमुख स्टेशनों पर कतारबद्ध कराकर भीड़ नियंत्रण को सुनिश्चित किया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है। रेल परिचालन में किसी भी तरह की बाधा न हो इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किया गया है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (CIB) और स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच (SIB) के अधिकारियों को खुफिया तंत्र को विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। पनकीधाम, गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन पर अधिक भीड़भाड़ होने के संबंध में खुफिया आसूचना के आधार पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
रेल प्रशासन ने अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस दौरान वैध स्रोत से ही टिकट खरीद कर यात्रा करें, बिना टिकट यात्रा ना करें, किसी अनजान का दिया हुआ कोई पदार्थ ना लें एवं किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने पर रेल सुरक्षा बल के कर्मियों को सूचित करें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!