घटना दुर्घटना

गाँव में पहुंचे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पकड़ा, बाइक पर लादकर सिरसी जलाशय में छोड़ने ले गए वनकर्मी

           मिर्जापुर। 
संत नगर थाना क्षेत्र के करोंदा गाँव में माइनर के पास बुधवार की रात लगभग 9 बजे 7 फिट लंबा मगरमच्छ देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। गाँव निवासी बऊ कोल बताते हैं कि बुधवार की रात लगभग 9 बजे माइनर के पास 7 फिट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। किसी अनहोनी को देखते हुए ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाया और मगरमच्छ को पकड़कर रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दिए।
मौके पर पहुँची संतनगर पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया। देर रात पुलिस वापस चली गयी पर सुबह तक वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुंची। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और पूरी रात मगरमच्छ ग्रामीणों के लिए खतरा बना रहा।
सुबह वापस मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को पुनः फोन कर मौके पर बुलाया । बारह घंटे बाद मौके पर पांच वन कर्मी मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर बाइक से सिरसी जलाशय में छोड़ने के लिए ले गये। इस संबंध में मड़िहान रेंजर बताते हैं कि रात में टीम नही गयी थी सुबह वन कर्मियों को भेजकर मगरमच्छ को सिरसी जलाशय में छोड़ा गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!