Uncategorized

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीएमएस महिला अस्पताल एवं एमओआईसी चुनार से मांगा स्पष्टीकरण 

0 जिलाधिकारी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य योजनाओं के प्रगति की ली गयी जानकारी

0 विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के कम प्रगति पर एम0ओ0आई0सी0 राजगढ़, सीखड़, छानबे, चील्ह पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रगति लाने का दिया गया निर्देश

मीरजापुर।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं, जिला अस्पतालों सहित सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाए, इलाज आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। बैठक में बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने पर सी0एम0एस0 महिला अस्पताल एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी चुनार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

 

बैठक में ए0एन0सी0 एवं हीमोग्लोबिन की जांॅचयोजान्तर्गत पंजीकरण एवं फीडिंग के प्रगति में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीखड़, राजगढ़, चील्ह, मझवा के कम प्रगति तथा जननी सुरक्षा योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान विन्ध्याचल एवं चुनार चचेरी मोड़ लाभार्थियों के भुगतान में कम प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया कि उपरोक्त योजनाओं में प्रगति लाये अन्यथा अगले माह प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

 

गर्भवती महिलाओं की एच0आई0वी0 जाॅच सहित अन्य योंजनाओं की कार्योपरान्त फीडिंग न होने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कम्प्यूटर आपरेटरों के द्वारा फीडिंग प्रगति समय से पूर्ण न किये जाने पर उनके विरूद्ध संविदा कम्प्यूटर आपरेटर को हटाकर नये कार्मिक का चयन किया जाय। उन्होने कहा कि एम0ओ0आई0सी0 की जिम्मेदारी है कि अपने स्टाफ से कार्य ले अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। नवजात बच्चों के वजन एवं स्तनपान तथा 2.50 किग्रा से कम वजन वाले बच्चों की समीक्षा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि एच0एम0आई0एस0 पोर्टल पर तत्काल फीड कराना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में जननी सुरक्षा की समीक्षा में बताया गया कि आशाओं का शत प्रतिशत मानदेय भुगतान माह सितम्बर तक कर दिया गया हैं।

 

बैठक एच0डी0एस0आर0 कार्यक्रम में निर्देशित किया गया कि मातृ मृत्युदर की रिपोर्ट भी पोर्टल पर फीड किया जाय गलत रिपोर्टिंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सको को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी पी0एच0सी0, सी0एच0सी0 पर प्रत्येक चिकित्सक के बैठने का समय निर्धारित करते हुये कक्ष के बाहर लिखकर प्रदर्शित किया जाय तथा डाक्टर समय से उपस्थित होकर मरीजो का देखभाल सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्वास्थ्य जांॅच से सम्बन्धित यथा डेंगू व अन्य जांॅच के लिये उपकरण खरीदने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंगू के वार्ड बनाये जाये तथा वहाॅ पर पहुॅचने वाले मरीजो का समुचित इलाज किया जाय। उन्होने कहा कि गांॅव के दूर दराज क्षेत्रो के गरीब व्यक्तियो, महलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य के लिये डाक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है अतएव पूरी मानवता के साथ उनका इलाज करते हुये देय सुविधाए उपलब्ध करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी धिकारी सहित सभी एम0ओ0आई0सी0 उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!