मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक कर बी0एच0एस0एन0डी0 सत्र, सैम-मैम बच्चों की संख्या, सुधारीकृत एवं असुधारीकृत बच्चों की प्रगति, कुपोषण की स्थिति सहित पोषण से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकरी के द्वारा बैठक में बताया गया कि बी0एच0एस0एन0डी0 2697 आंगनबाड़ी केन्द्रो की संख्या के सापेक्ष शत प्रतिशत सत्र का आयोजन कराया गया।
सैम/मैम बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि माह जून 2022 में कुल सैम बच्चों की संख्या 7830 के सापेक्ष जुलाई से सितम्बर तक 3422 बच्चों में सुधार हुआ हैं। इसी प्रकार जुलाई से सितम्बर तक 1983 नये सैम बच्चों का चिहांकन किया गया। वर्तमान में कूुल 6391 सैम बच्चें हैं। कुपोषण की स्थिति के बारे में 2668 आंगनबाड़ी केन्द्रो के सापेक्ष शून्य से 05 वर्ष तक के 281314 बच्चों की संख्या है जिसमें 274254 बच्चों की लम्बाई/ऊचाई तथा वजन अभी तक किया गया। जिसमें उम्र के सापेक्ष 35652 मध्यम अल्प वजन, 20859 गम्भीर अल्प वजन, 15518 मध्यम त्रीव कुपोषित तथा 6391 त्रीव कुपोषित बच्चें जनपद में हैं। जिनका समुचित इलाज किया जा रहा हैं। समुदाय स्तर पर बच्चों का चिकित्सीय प्रबन्धन के सम्बन्ध में बताया गया कि 6391 सैम बच्चों का स्वास्थ्य जांॅच कराया गया तथा बच्चों को दिये जाने वाले आवश्यक 05 दवाओं में 5104 बच्चों को सभी दवायें उपलब्ध करायी गयी।
बैठक में यह भी बताया गया कि आयरन सिरप, एल्बंेडाजोल, विटामिन ए, फोलिक एसिड दवाईयां सभी केन्द्रो पर उपलब्ध हैं जबकि इमाक्सीसिलीन की आवश्यकता है जिसकी डिमांड मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजा गया हैं। माह सितम्बर 27 सैम बच्चों को एन0आर0सी0 में संदर्भित किया गया। बैठक में आई0एफ0ए0 सिरप/टेबलेट की ब्लाकवार उपलब्धता, अनपूरक पुष्टाहार वितरण तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण की प्रगति की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी बतया कि कुल 18 निर्माणाधीन के सापेक्ष 15 पूर्ण करा लिये गये है जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ण भवनों को नियमानुसार तत्काल हैण्डओवर सुनिश्चित कराया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाजरों को निर्देशित करते हुये कहा कि जहांॅ पर बच्चों का वजन सहित अन्य योजनाओं में प्रगति कम है सुपरवाइजर/सी0डी0पी0ओं0 आंगनबाड़ी केन्द्रो की मानिटरिंग कर पोषण ट्रैकर एप, वजन फीडिग, पोषण ट्रैकर एप आधार फीडिंग सुनिश्चित करायें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेंन्द्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।